उत्तर प्रदेश : कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने ट्वीट कर दी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी

By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 1:20:10

उत्तर प्रदेश : कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने ट्वीट कर दी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी

कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। देश के हर हिस्से में कोरोना का कहर जारी हैं। आम इंसान की तरह ही कई राजनेताओं को भी इसके संक्रमण का शिकार होना पड़ा हैं। इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का नाम भी शामिल हो चुका हैं। सतीश महाना द्वारा खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई हैं और कहा गया कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हों जांच करवा लें। बता दें कि उनके स्टाफ के तीन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं।

कानपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और मंत्री-विधायक समेत कई नेता चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने शुक्रवार को दिन में अपनी व स्टॉफ के 13 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें सभी को निगेटिव बताया गया था।

इसके बाद दोबारा सैंपल देने के बाद वह लखनऊ से लाल बंगला स्थित अपने आवास पर आ गए थे। देर रात दूसरी जांच रिपोर्ट आने पर जानकारी दी गई कि उन्हें और स्टॉफ के तीन सदस्यों कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद वह लाल बंगला स्थित घर से फिर लखनऊ चले गए हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे सभी अपनी कोरोना जांच करा लें।

ये भी पढ़े :

# जापान के हाथ लगी बड़ी सफलता, 'उड़ने वाली कार' का हुआ सफल परीक्षण

# शेरनियों ने बच्चों की तरह पालने वाले अपने ही मालिक की ले ली जान

# पाकिस्तान के इस जनरल के पास खरबों की संपत्ति, 99 कंपनियों और 133 रेस्त्रां के मालिक

# चंडीगढ़ : बाइक की नंबर प्लेट से हुआ बहुत बड़ा खुलासा, सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

# नोएडा / 100 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने 70 साल की महिला को किया गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com